क्या Bigg Boss की वोटिंग हैं केवल दिखावा? पहले से ही तय होता है ''कौन बनेगा शो का विजेता''

is-bigg-boss-voting-just-a-show-off-it-is-already-decided-who-will-be-the-winner-of-the-show
रेनू तिवारी । Feb 13 2020 12:55PM

बिग बॉस का विनर कौन होगा? या फिर वोटिंग के हिसाब से तय किया जाता है कि बिग बॉस का विनर कौन होगा? इस बात को लेकर पहले भी काफी बहस होती रही हैं कि शो के मेकर्स जिसे चाहते हैं उसे शो का विजेता बनाने हैं वोटिंग के हिसाब से तय नहीं किया जाता कि कौन बनेगा विनर?

बिग बॉस का शो टीवी का सबसे विवादित शो रहा है। इस रियलिटी शो में वहीं लोग आते है जो किसी न किसी वजह से उस समय चर्चा में हो या उनसे कोई बड़ा विवाद जुड़ चुका हो। बिग बॉस सीजन 13 में भी अधिकतर सदस्य ऐसे ही आये थे जिनका विवाद नेशनल लेवल तक पहुंच चुका था। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का विवाद टीवी जगत का सबसे बड़ा विवाद था। इन दोनों के झगड़े की वजह से एक शो को बंद करना पड़ गया था। कहते हैं कि रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में कुछ निजी कारणों के कारण ये रिश्ता खराब हो गया जिसका असर शो के सेट पर देखने को मिला और शो बंद हो गया।

शहनाज गिल इस समय बिग बॉस की सबसे लोकप्रिय सदस्य हैं। शहनाज गिल पंजाब से है। पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के साथ उनके विवाद के बाद शहनाज गिल का नाम चर्चा में आया था। शहनाज ने इसी कॉन्ट्रोवर्सी के कारण हिमांशी और शहनाज को शो में लाया गया।  

बात करते हैं कि क्या सच में पहले से तय होता है कि बिग बॉस का विनर कौन होगा? या फिर वोटिंग के हिसाब से तय किया जाता है कि बिग बॉस का विनर कौन होगा? इस बात को लेकर पहले भी काफी बहस होती रही हैं कि शो के मेकर्स जिसे चाहते हैं उसे शो का विजेता बनाने हैं वोटिंग के हिसाब से तय नहीं किया जाता कि कौन बनेगा विनर? 

कहते है जहां आग लगी होती हैं वहीं धुआ उठता हैं। अगर शो का विजेता वोटिंग के आधार पर ही किया जाता तो शो के पिछले विजेताओं के नाम बदले जा सकते थे। बिग बॉस का शो वहीं जितता हैं जो शो में अपने अधिक योगदान के लिए जाना जाता है। यहां तक की शो के मेकर्स इस चीज से भी बचते हैं कि किसी विवादित व्यक्ति शो का विजेता न बने भले ही उसे अधिक वोट मिले हो। बात बिग बॉस 12 की करें तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत बिग बॉस 12 के घर में आये थे। श्रीसंत से ज्यादा स्ट्रोंग घर में कोई नहीं था।

श्रीसंत की फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल लेवल तक थी लेकिन वह शो नहीं जीते क्योंकि शो में उन्होंने कुछ ऐसी बातें की थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था उपर से श्रीसंत पर पहले से ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, तो शो का विनर श्रीसंत को बना कर बिग बॉस की टीम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे इस लिए उन्होंने दीपिका कक्कर को शो का विनर बनाया था। इस बात की पुष्टि मैं खुद कर सकती हूं क्योंकि मैंने शो के दौरान पब्लिक ओपिनियन लिया था जिसमें 95 प्रतिशत लोग यह चाहते थे की शो का विनर श्रीसंत बनें। दीपिका कक्कर के गेम को लोगों ने खास पसंद नहीं किया था। 

तो यह तो तय है कि बिग बॉस का विनर केवल वोटिंग के आधार पर नहीं बनाया जाता बल्कि घर के सदस्य के शो के योगदान, रणनिती, मनोरंजन, विवाद और लोकप्रियता हर पहलू को ध्यान में रखकर शो का विनर घोषित किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़