शाहरुख खान की “डॉन” को पूरे हुए 14 साल, फिल्म मेकर्स ने किया ये खास ट्वीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

मुंबई। शाहरुख खान की “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” के अलावा मंगलवार को फिल्म “डॉन” को रिलीज हुए 14 साल पूरे हो गए। निर्देशक फरहान अख्तर और निर्माता रितेश सिधवानी ने इसके निर्माण को याद करते हुए फिल्म की तस्वीरें साझा कीं। उनके प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमिताभ बच्चन अभिनीत 1978 की फिल्म ‘डॉन’ के अधिकार खरीदने के बाद 2006 में शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के साथ इस फिल्म का रीमेक बनाया। वहीं 2011 में शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के साथ ही इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया। दोनों फिल्में अख्तर द्वारा निर्देशित की गई थीं।

इसे भी पढ़ें: सिनेमाघर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘द पिकअप आर्टिस्ट’ का रिव्यू पढ़ें

एक्सेल एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने खान की ‘डॉन’ फिल्म से एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके पीछे 11 पुलिसकर्मी खड़े हैं और फिल्म का लोकप्रिय संवाद “डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है”लिखा था। ट्वीट में कहा गया, “14 साल पहले शुरु हुए एक्शन, थ्रिल और रोमांच की यादें।

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा की ग्लैमरस लुक पर आया मां का कमेंट, बालों में कंघी करना भूल गयी क्या?

डॉन के 14 साल!’’ अख्तर और सिधवानी ने ट्विटर पर उसी तस्वीर को साझा किया। अख्तर ने लिखा, “डॉन को याद करने की जरुरत नहीं है क्योंकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है।” सिधवानी ने लिखा, “इस शानदार फिल्म को बना कर दर्शकों के दिल में उतारने वाली टीम के हर सदस्य को बहुत सारा प्यार।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए