शख्स ने दी मौत को मात ! विमान के लैंडिंग गियर पर पूरा किया ढाई घंटे का सफर

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 29, 2021

नयी दिल्ली। हम सभी जब हवाई यात्रा करते हैं तो विमान के अंदर बैठकर जाते है। लेकिन आपने सुना है,किसी शख्स ने विमान के लैंडिंग गियर में बैठ कर ढाई घण्टे का सफर पूरा किया हो। आप अचरज में होंगे लेकिन हम आपको ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक शख्स ने विमान लैंडिंग गियर में बैठकर सफर पूरा किया।

 

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें वजह 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्वाटेमाला से मियामी एक अमेरिकी विमान जा रहा था। विमान में यात्री तो थे ही, इसके अलावा एक शक्स और भी था पर यह विमान के अंदर  नहीं,  बल्कि विमान के लैंडिंग गियर में बैठा था। 2 घण्टे 30 मिनट के सफर में यह आदमी लैंडिंग गियर में बैठा रहा। विमान 33 हज़ार फिट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। सबसे हैरान बात ये है आदमी जीवित है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है।

 

इसे भी पढ़ें: भूटान से चीन क्या चाहता है? इससे भारत के भू-राजनीतिक हित कैसे होंगे प्रभावित

कस्टम विभाग का आया बयान


मियामी एयरपोर्ट पर 26 वर्षीय व्यक्ति पकड़ा गया है, जो ग्वाटेमाला से आने वाले एक विमान के लैंडिंग गियर के बॉक्स में मौजूद था। व्यक्ति को अस्पताल ले गए अब वो ठीक है।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की