अजित को शरद पवार का जवाब, कहा- बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं

By अंकित सिंह | Nov 24, 2019

एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए कहै कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए अजीत पवार गलत और भ्रामक बातें कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही अजित पवार ने ट्वीट कर कहा था कि मैं राकांपा में हूं और हमेशा राकांपा में ही रहूंगा और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी। अजित के इसी ट्वीट का जवाब शरद पवार ने दिया है। 

इसे भी पढ़ें: मैं NCP में हूं और रहूंगा, शरद पवार ही हमारे नेता: अजित पवार

इस बीच नवाब मलिक ने दावा किया कि 50 विधायक हमारे साथ हैं, लेकिन हर कोई होटल में नहीं है, 4 विधायक जो भाजपा के लोगों द्वारा कहीं रखे गए हैं, लगातार हमारे संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला