मंत्रियों को विभाग आवंटन करने पर चर्चा के लिए उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में हफ्ते भर पुरानी महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन करने पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक नेहरू सेंटर में हुई जिसमें शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, संजय राउत और सुभाष देसाई तथा राकांपा से अजित पवार और जयंत पाटिल ने शिरकत की।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मिले उद्धव ठाकरे

सूत्रों ने बताया कि पवार ने शपथ ले चुके मंत्रियों को जल्द से जल्द विभाग आवंटित करने पर जोर दिया। इन मंत्रियों ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली थी। उन्होंने बताया कि विभागों का बंटवारा सोमवार को किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के साथ एक और बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्णय किया गया है कि ठाकरे तब तक गृह मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं