सीबीआई के काम में सरकार का दख़ल ग़ैरज़रूरी: शरद यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2018

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच जारी विवाद के मामले में मोदी सरकार द्वारा मंगलवार देर रात जाँच एजेन्सी में अधिकारियों के तबादले की निंदा करते हुए इसे ग़ैरज़रूरी दख़ल बताया है।

यादव ने बुधवार को एक बयान में कहा “सीबीआई के निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजने तथा संयुक्त निदेशक को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर निदेशक का प्रभार देने के सरकार के फैसले की मैं निंदा करता हूं। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है।” उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक की नियुक्ति, तबादला, निलंबन और निष्कासन आदि उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा किया जाता है। यादव ने कहा ‘‘सरकार द्वारा देर रात जो कुछ भी किया गया है वह संवैधानिक, नैतिक और राजनीतिक रूप से गलत है। यह स्वतंत्र इकाई में हस्तक्षेप करने का बल प्रयोग मात्र है।’’

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)