शरद यादव ने कहा, शोषित वर्गों का आरक्षण जारी रहना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने समाज में वंचित और शोषित वर्गों को विकास और बराबरी की दौड़ में आगे लाने के लिये आरक्षण की व्यवस्था को सुचारु रखने की जरूरत पर बल दिया है। यादव ने देश में आरक्षण व्यवस्था की रूपरेखा तय करने वाले मंडल आयोग के अध्यक्ष बी पी मंडल की आज 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये आरक्षण पर मंडराते संशय पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश में शोषित वर्गों के लिये आरक्षण को जारी रखना चाहिये।

यादव ने आबादी में इन वर्गों की हिस्सेदारी की दलील देते हुये ट्वीट कर कहा कि संख्या के हिसाब से ये 85 प्रतिशत से अधिक हैं, लेकिन सरकारी सेवाओं, न्यायपालिका, डाक्टर और धनाढ्य तबके में अगड़ी जातियों की तुलना में इनकी भागीदारी नगण्य है। उन्होंने असमानता की इस खाई को पाटने के लिये आरक्षण को जारी रखने की जरूरत पर जोर देते हुये कहा कि वंचित वर्गों की सेवा ही सच्ची प्रार्थना है।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | मोदी ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोडों लोगों को लखपति बनाएंगे, राहुल गांधी बयान

3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

The New York Time , The Washington Post और Associated Press को मिला Pulitzer Prize

तेजस्वी बोले- अगर UPA का कार्यकाल जंगल राज था, तो NDA का राक्षस राज है, चिराग पासवान का पलटवार