शारदा पीठ खुलने से कम हो सकता है भारत-पाक के बीच तनाव: महबूबा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2019

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित शारदा पीठ मंदिर कश्मीरी पंडितों के लिए खुलने से भारत और पाकिस्तान को वर्तमान गतिरोध से निकलने में मदद मिलेगी।

महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत समय पहले की बात नहीं है जब मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नियंत्रण रेखा के पार स्थित शारदा पीठ कश्मीरी पंडितों के लिए पुन: खुलवाने का अनुरोध किया था। ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उच्च स्तर पर है इस तरह की पहल से वर्तमान गतिरोध से निकलने में मदद मिलेगी।’’

 

इसे भी पढ़ें: योगी का सपा-बसपा पर हमला, कहा- चैकीदार चैकन्ना हो गया है इसलिए चोर डरे हुए हैं

 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मीडिया में आयी उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने शारदा पीठ गलियारे को खोलने के लिए हरी झंडी दी है। कश्मीरी पंडित संगठन कई वर्षों से शारदा पीठ गलियारे को खोलने की मांग कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana