Share Market को मिली मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 100 से अधिक की बढ़त पर खुला

By रितिका कमठान | Apr 26, 2024

शेयर मार्केट के लिए 26 अप्रैल का दिन बेहद राहत भरा रहा है। ऐसे ही बाजारों से मिल रहे हैं समर्थन के बीच सप्ताह के अंतिम देने यानी 26 अप्रैल शुक्रवार को घरेलू बाजार ने कारोबार की शुरुआत काफी अच्छी की है। कारोबार की शुरुआत होते ने के साथ ही सेंसेक्स लगभग 115 अंक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में यह लगातार छठा दिन है जब सेंसेक्स मजबूती के साथ ऊपर की ओर उठा है। 

 

सुबह 9:20 पर बीएससी के 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स लगभग 85 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स 74,430 अंक पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 50 में भी लगभग 30 अंकों कितने की देखने को मिली है जिसके बाद यह 22,600 के स्तर पर पहुंचा है।

 

आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू सूचकांकों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई के 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 176.47 अंक चढ़कर 74,515.91 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 50.05 अंक की बढ़त के साथ 22,620.40 अंक पर रहा।

 

इन शेयरों का रहा ये हाल
टेक महिंद्रा के शेयर में 12.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। टाटा स्टील, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी अन्य सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयरों में रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।

 

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत चढ़कर 89.30अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,823.33 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। 

प्रमुख खबरें

गाजा विरोध प्रदर्शन के कारण ग्रेजुएशन सेरेमनी किया रद्द, कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur