Share Market: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी, बाद में बढ़त खोई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

 स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई, हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने बढ़त खो दी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 187.71 अंक चढ़कर 66,417.95 पर पहुंच गया।

एनएसई निफ्टी 49.8 अंक बढ़कर 19,792.15 पर रहा। हालांकि बाद में दोनों ही सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त खो दी और वे निचले स्तर पर कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 123.33 अंक गिरकर 66,106.91 पर और निफ्टी 71.25 अंक फिसलकर 19,671.10 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। वहीं विप्रो, पावर ग्रिड, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की नुकसान में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.79 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 3,007.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम