Adani group की कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला रुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2023

नयी दिल्ली। अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 प्रतिशत चढ़ गया जबकि समूह की कई अन्य कंपनियों के शेयरों में नुकसान था। अडाणी समूह ने अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पृष्ठ की प्रतिक्रिया जारी की थी। इसके बाद सोमवार को हिंडनबर्ग ने अपने आरोपों पर कायम रहते हुए कहा कि अडाणी समूह धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंक नहीं सकता। अडाणी समूह की चार कंपनियां सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रही थीं। वहीं पांच अन्य कंपनियों के शेयर नुकसान में थे।

इसे भी पढ़ें: Adani पर हिंडनबर्ग का हमला, धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढका नहीं जा सकता

अडाणी टोटल गैस, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी ग्रीन एनर्जी सुबह के कारोबार में 17 प्रतिशत तक नीचे आ गईं। बीएसई में अडाणी एंटरप्राइजेज 10 प्रतिशत चढ़कर 3,038.35 रुपये पर और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन भी 10 प्रतिशत बढ़कर 658.45 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, अडाणी समूह की पांच अन्य कंपनियों के शेयर नुकसान में थे। अडाणी पावर पांच फीसदी गिरकर 235.65 रुपये पर था। अडाणी ट्रांसमिशन 13 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,746.70 रुपये पर और अडाणी ग्रीन एनर्जी 11 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1,320 रुपये कारोबार कर रहा था। अडाणी टोटल गैस 17 फीसदी गिरकर 2,425 रुपये पर और अडाणी विल्मर करीब पांच प्रतिशत गिरकर 491.45 रुपये पर आ गया। एसीसी लिमिटेड के शेयर नौ प्रतिशत चढ़कर 2,055.10 रुपये पर और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 419.25 रुपये पर पहुंच गए।

प्रमुख खबरें

एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे Vijay Deverakonda, निर्देशक रवि किरण कोला के साथ किया बड़ा सहयोग

आप ढोकला, डोसा खाइए, हम क्या खाएंगे, येआप तय नहीं कर सकते, नदिया में ममता का बीजेपी पर तीखा प्रहार

Amethi LokSabha Seat: गांधी परिवार की बेवफाई का शिकार तो नहीं हो गये किशोरी लाल शर्मा

ममता बनर्जी संदेशखाली के पाप को दबाने की कर रही कोशिश, TMC के वीडियो पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने उठाए सवाल