शरीफ ने मुशर्रफ को नामांकन की अनुमति देने के फैसले की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2018

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 25 जुलाई को आम चुनाव लड़ने के लिए जनरल परवेज मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा पूर्व सैन्य शासक से अलग तरह का व्यवहार किया जा रहा है। अदालत के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जब उनपर देशद्रोह का आरोप है और कई आपराधिक मामले में वह वांछित हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ मुशर्रफ से खास बर्ताव किया जा रहा है जबकि उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए लंदन जाने की इजाजत नहीं दी जा रही। शरीफ ने कहा कि कई मामले में उनका नाम है और वह आरोपी हैं लेकिन उनके आगमन पर रियायत का वादा किया गया। दूसरी तरफ मुझे अपनी पत्नी को देखने जाने के लिए पांच दिन की अनुमति नहीं मिल रही। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा