शशि कपूर की फिल्म ‘न्यू देहली टाइम्स’ का आएगा सीक्वल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2020

मुम्बई। अभिनेता शशि कपूर की फिल्म ‘न्यू देहली टाइम्स’ का सीक्वल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिल्मकार रमेश शर्मा इसके लिए फिर से निर्देशन में लौट रहे हैं और लेखक एवं निर्देशक खालिद मोहम्मद इसकी कहानी लिखने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: Death Anniversary: फिल्मी दुनिया में मधुबाला का सफर बहुत छोटा रहा, जीवनभर सच्चे प्यार को तरसीं

 

‘मम्मो’ , ‘सरदारी बेगम’ और ‘ज़ुबेदा’ जैसी फिल्में लिख चुके खालिद ने ट्विटर पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरे दोस्त रमेश शर्मा ‘न्यू देहली टाइम्स’ के सीक्वल का निर्देशन करेंगे, जो कि मीडिया और राजनीति के बीच सांठगांठ पर आधारित होगी। मैं इसकी कहानी लिख रहा हूं। मुख्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: फिल्में करने की जल्दबाजी मुझे कभी नहीं रही: राणा दग्गुबती

शशि कपूर अभिनीत 1986 में आई ‘न्यू देहली टाइम्स’ में शर्मिला टैगोर, ओम पुरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार भी थे। शशि कपूर को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। बतौर निर्देशक यह शर्मा की पहली फिल्म थी, जिसके लिए उन्हें इंदिरा गांधी पुरस्कार मिला था। गुलजार इस फिल्म के लेखक थे। 

 

 

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन