Tunisha Sharma Suicide मामले में Sheezan Khan ने लगाई कोर्ट में गुहार, 30 जनवरी को होगी सुनवाई

By रितिका कमठान | Jan 23, 2023

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी और अभिनेता शीजान खान ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। आरोपी शीजान खान ने 23 जनवरी को जमानत के लिए याचिका दायर की है। इस मामले पर अब 30 जनवरी को अदालत में सुनवाई होगी।

 

इससे पहले आरोपी शीजान खान ने FIR रद्द करने के लिए भी याचिका दाखिल की थी, जिसपर अदालत में अगले सोमवार को सुनवाई होगी। बता दें कि 21 वर्षीय तुनिषा शर्मा शीजान खान के साथ टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में अभिनय कर रही थीं। तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को मुंबई के वसई के पास हिंदी धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में आत्महत्या कर ली थी।

 

शीजान को नहीं मिल रही जमानत

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब शीजान खान ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। इससे पहले 13 जनवरी को भी अभिनेता ने जमानत याचिका दायर की थी। इस दौरान अभिनेता के वकील ने दावा किया था कि मुस्लिम होने के कारण शीजान को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में खुद शीजान खान ने कहा था कि अगर वो मुस्लिम ना होते तो उन्हें गिरफ्तार ना किया जाता। इस मामले को लव जिहाद के एंगल से देखकर ही मुझे गिरफ्तार किया गया है। पालघर कोर्ट ने तुनिषा शर्मा के वकील द्वारा पेश की गई दलीलों के आधार पर शीजान द्वारा दायर की गई जमानत याचिका को खारिज किया था।

 

ये दलील की थी तुनिषा ने पेश

तुनिषा शर्मा के वकील ने सीधे तौर पर कहा था कि शीजान खान इस मामले में आरोपी है। उन्हें जमानत दिए जाने से वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते है। उनके बाहर रहने से गवाह प्रभावित हो सकते है। ऐसे में इस मामले के लिए जरुरी है कि शीजान को न्यायिक हिरासत में रखा जाए।

 

तुनिषा की मां के आरोपों के बाद हुए गिरफ्तार

इस मामले में अभिनेत्री की आत्महत्या करने के अगले ही दिन तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत पर अभिनेता शीजान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया था। शीजान खान पुलिस की गिरफ्त में 25 दिसंबर से है, जबकि अभिनेत्री ने 24 जनवरी 2022 को आत्महत्या की थी।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया