शिखर धवन ने कहा, IPL में भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

नयी दिल्ली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली कैपिटल को इंडियन प्रीमियर लीग जीतने की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खत्म होने के बाद रविवार को टीम के साथ जुड़े। बांये हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की तैयारियों के तहत आयोजित किये गये टी20 अभ्यास मैच में भी हिस्सा लिया। धवन ने कहा, ‘‘ आईपीएल में जीतने वाली टीम हमेशा वही होती है जिसके पास सबसे अच्छा संतुलन होता है। हमारी टीम इस साल काफी संतुलित है क्योंकि हमारे पास अच्छे हरफनमौला, स्पिनर और बल्लेबाज हैं। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि टीम के भारतीय बल्लेबाज अच्छा खेलें। हमारे शीर्ष चार-पांच बल्लेबाल भारतीय हैं, इसलिए मैं टीम के लिए शानदार सत्र की उम्मीद कर रहा हूं।’’

इसे भी पढ़ें: आलोचनाओं का पता नहीं, अपनी दुनिया में जीता हूं: धवन

सीमित ओवर के क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य धवन 10 साल के बाद एक बार फिर से दिल्ली की फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे। धवन ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए दूसरी बार घर वापसी जैसा है और मैं इस आईपीएल सत्र के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने से उत्साहित हूं। आईपीएल में 10 सत्र तक दूसरी टीमों के साथ खेलने के बाद अपने शहर में वापस आना मेरे लिए एक बहुत ही सुखद एहसास है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिरोजशाह कोटला स्टेडियम शुरुआती दिनों से मेरा घरेलू मैदान रहा है। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा क्योंकि मुझे यहां कि परिस्थितियों और पिचों के बारे में अच्छे से पता है।’’

प्रमुख खबरें

Odisha: PM Modi के वार पर नवीन पटनायक का पलटवार, बोले- दिन में सपने देख रही भाजपा

Secure Relationship Tips । बारिश में मजबूत छाते की तरह है रिश्ते में सुरक्षा की भावना । Expert Advice

Kejriwal ने क्या आतंकी संगठन से लिए 16 मिलियन डॉलर, NIA जांच की सिफारिश

Odisha Assembly Elections 2024: हिंजली सीट पर CM पटनायक को BJP और कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर