एकनाथ शिंदे पहुंचे मुंबई, फडणवीस संग राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

By अभिनय आकाश | Jun 30, 2022

शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद आज मुंबई पहुंच चुके हैं। वह देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे और उनके समर्थन में विधायकों के समर्थन पत्र और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एकनाथ शिंदे के काफिले की राह आसान करने के लिए हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। एयरपोर्ट जाने वाले या बाहर आने वाले यात्रियों को अपना सामान लेकर बाहर निकलना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: 'साम-दाम, दंड-भेद के जरिए सरकार गिराने में जुटी थी भाजपा', भूपेश बघेल बोले- विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही पार्टी

 

शिंदे एयरपोर्ट से फडणवीस के आवास पर पहुंचे हैं। जिसके बाद दोनों नेता राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे। उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर कांग्रेस नेता जुटे हैं। ठाकरे से मिलने के लिए पृथ्वीराज चव्हाण, यशोमती ठाकुर, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और जीशान सिद्दीकी वहां मौजूद हैं। शिवसेना के सुभाष देसाई और चंद्रकांत खैरे भी मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज