शिंटेल्स समूह आवासीय परियोजना में निवेश करेगा 300 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2019

नयी दिल्ली। रीयल्टी क्षेत्र की कंपनी शिंटेल्स समूह अगले पांच साल में आवासीय परियोजना पर 300 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी। यह परियोजना गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर विकसित की जानी है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह अपनी ‘शिंटेल्स सेरेनिटी’ परियोजना के दूसरे चरण के तहत 324 आवासों का निर्माण करेगी। इसके पहले चरण में कंपनी ले 155 करोड़ रुपये की लागत से 120 आवासों का निर्माण किया था।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के पांच प्रतिशत से अधिक शेयर SBI कैप ट्रस्टी के पास गिरवी 

शिंटेल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक प्रशांत सोलोमन ने कहा कि परियोजना के दूसरे चरण पर करीब 307 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। सोलोमन रीयल्टी क्षेत्र के संगठन क्रेडाई के कोषाध्यक्ष भी हैं।सोलोमन ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस के निर्माण में देरी के बावजूद इस क्षेत्र में पिछले सालों के दौरान मांग में वृद्धि देखी गयी है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा