महिला सांसद का आरोप, शिवसेना के अरविंद सावंत ने दी जेल में डालने की धमकी

By अंकित सिंह | Mar 22, 2021

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनित रवि राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। नवनित रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आज मैंने संसद में ठाकरे सरकार के विरोध में स्वर उठाया। इसके बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा लॉबी में मुझे धमकी दी। नवनित रवि राणा द्वारा लिखे पत्र में उन्होंने लिखा है कि अरविंद सावंत ने लोकसभा के लॉबी में कहा कि- तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे। राणा ने इसके अलावा यह भी कहा कि इससे पहले भी शिवसेना के लेटर हेड और फोन पर मेरे चेहरे पर तेजाब डालने की एवं जान से मारने की धमकी कई बार मिली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिवसेना सांसद ने आज मुझे धमकी दी है यह मेरा अपमान ही नहीं, पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। इसलिए मैं अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई मांग करती हूं। आपको बता दें कि संसद में वाजे मामले पर बोलते हुए नवनित रवि राणा ने कहा कि कि 16 साल के लिए एक आदमी को किस आधार पर निलंबित किया गया और जेल में बंद कर दिया गया? जब बीजेपी की सरकार थी, तब उद्धव ठाकरे ने खुद देवेंद्र फडणवीस को सचिन वाजे को वापस बुलाने के लिए कहा था, फडणवीस ने मना कर दिया था। जब ठाकरे सरकार में आए, तो उन्होंने वाजे को बहाल कर दिया।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा