शिव थापा को एशियाई क्वालीफायर्स में मिला रजत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2016

क्विनयान (चीन)। ओलंपिक कोटा स्थान हासिल कर चुके भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को एशिया ओसियाना क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के 56 किग्रा वर्ग के फाइनल में हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। असम का यह 22 वर्षीय मुक्केबाज फाइनल में थाईलैंड के चाटचाइ बुटदी के हाथों 0-3 से हार गया। बुटदी मौजूदा एशियाई चैंपियन हैं। शिव ने फाइनल में जगह बनाकर रियो डि जनेरियो के लिये अपनी टिकट पक्की कर दी थी। उन्होंने सेमीफाइनल में कजाखस्तान के कैराट येरालियेव को हराया। इस बीच एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) दूसरी बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूक गये।

 

सेमीफाइनल में हारने वाला यह मुक्केबाज आज ओलंपिक कोटा के लिये बाक्स आफ में भी हार गया। देवेंद्रो ने मंगोलिया के गान एर्डेन गांखुयाग को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। चोटी की महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकाम (51 किग्रा) कल बाक्स आफ में चीनी ताइपै की यु तिंग लिन से भिड़ेगी जिससे कजाखस्तान में अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिये नयी रैंकिंग और वरीयता तय की जाएगी।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम