इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में चोटिल रेड्डी की जगह ले सकते हैं Shivam Dube

By Prabhasakshi News Desk | Jan 25, 2025

मुंबई । मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में वापस बुलाया जा सकता है क्योंकि उभरते सितारे नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं। दुबे की 28 जनवरी को राजकोट में तीसरे टी20 मैच से पहले राष्ट्रीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है। दुबे ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ था। वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गये थे।


उन्होंने रिहैबिलिटेशन पूरी करने के बाद हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। इस 31 साल के खिलाड़ी को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में प्रभावित करने वाले युवा हरफनमौला रेड्डी को टीम में शामिल किया है।


दुबे हालांकि चोट से वापसी के बार अपने पहले रणजी मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे। वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे। बायें हाथ से बल्लेबाजी करने वाले दुबे ने अब तक 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 135 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से 11 विकेट लिए हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी