By अंकित सिंह | Sep 09, 2021
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग किसान संगठन लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आरोप यह भी लग रहा है कि देश के विपक्षी दल इन नेताओं को सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सहारा दे रहे हैं। विपक्ष के लगभग तमाम दल इन किसान नेताओं के साथ खड़े हैं। कांग्रेस भी लगातार किसान नेताओं के समर्थन में सरकार पर आरोप लगा रही है। इसी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर प्रहार किया है।
एमएसपी को सरकार ने बढ़ाया
आपको बता दें कि कल ही केंद्र सरकार द्वारा चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य इन फसलों की खेती के रकबे के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।