शिवराज सिंह चौहान का दावा, 2023 में तेलंगाना में बनेगी भाजपा की सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2019

हैदराबाद। हालिया लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य 2023 में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने का है। 

 

पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन को ‘बेहद महत्वपूर्ण’ बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इससे संतुष्ट नहीं है और उसका लक्ष्य उन राज्यों में सरकार बनाने का है जहां वह अभी सत्ता में नहीं है।  भाजपा के उपाध्यक्ष चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारा अगला लक्ष्य 2023 में तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाने का है।’’ 

इसे भी पढ़ें: जी-20 सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे PM, स्वागत में लगे मोदी-मोदी के नारे

पिछले साल दिसंबर में आयोजित विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और पार्टी 119 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी। वहीं इस साल आयोजित लोकसभा चुनाव में राज्य की 17 सीटों में से पार्टी चार सीट जीतने में सफल रही। चौहान ने इसके लिए तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया। 

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान