कोलकाता में एक डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या पर Shivraj Singh का दावा, बंगाल में है जंगल राज

By Prabhasakshi News Desk | Aug 17, 2024

भोपाल । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निर्मम हो गई हैं और उनके राज्य में जंगल राज कायम है। नौ अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक स्नातोकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है। डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया है। 


पंद्रह अगस्त की सुबह इस जघन्य अपराध के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने अस्पताल के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की। पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा कि यह घटना सभ्य भारत के चेहरे पर एक धब्बा है। उन्होंने डॉक्टरों के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा, उस राज्य (पश्चिम बंगाल) की मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि ऐसी घटना हुई। जो लोग इसका विरोध कर रहे थे, उन पर विरोध करने के लिए हमला किया गया। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में ममता जी निर्मम हो गई हैं। वहां जंगल राज है। स्थिति बदलनी चाहिए। पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। 


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में कहा था कि ऐसे अपराधियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि उनमें डर पैदा हो और कोई दोबारा ऐसा अपराध न करे। चौहान ने शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए दो करोड़ घरों के निर्माण समेत केंद्र द्वारा किये गये फैसलों की भी जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन