शोएब ने शादी का प्रस्ताव नहीं रखा है: दीपिका कक्कड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2016

नयी दिल्ली। प्रशंसक भले ही टीवी की दुनिया के मशहूर प्रेमी जोड़े दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हो लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उनकी शादी की अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है क्योंकि उनके प्रेमी शोएब ने अभी तक उनके सामने औपचारिक तौर पर शादी का प्रस्ताव नहीं रखा है। इन दोनों की मुलाकात तीन साल पहले टीवी धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में काम करने के दौरान हुई थी और उसके बाद ही दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई। इस साल की शुरूआत में ही दोनों ने अपने रिश्तों को सबके सामने स्वीकारा था। 30 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने एकदूसरे के सामने अपनी भावनाओं का इजहार आखिरकार कर दिया है।

 

दीपिका ने कहा, ''नहीं.. शोएब ने अभी तक मेरे सामने शादी का प्रस्ताव नहीं रखा है। हमें पता है कि लोग काफी उत्सुक हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह कब मुझ से शादी के बारे में पुछेंगे। मुझे इसके लिए उन्हें आगाह करना होगा।’’ दीपिका अभी भी टीवी धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ का हिस्सा हैं, जबकि 29 वर्षीय शोएब ने दो साल इसमें काम करने के बाद 2013 में यह धारावाहिक छोड़ दिया था। छोटे पर्दे पर दोनों की जोड़ी प्रशंसकों के बीच काफी मशहूर थी।

प्रमुख खबरें

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

G RAM G बिल को लेकर केंद्र पर भड़के MK Stalin, बताया राज्य सरकारों पर थोपा गया एक बोझ

दिल्ली के खराब AQI पर बोले परवेश वर्मा, प्रदूषण एक साल की समस्या नहीं है, हम 11 साल के...