Shoaib Ibrahim और Dipika Kakar ने शेयर किया व्लॉग, खास अंदाज में की बेटे के नाम की घोषणा

By एकता | Jul 16, 2023

टीवी की स्टार जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने के नाम की घोषणा कर दी है। दोनों ने अपने बेटे का नाम 'रुहान' रखा है। शोएब और दीपिका ने शनिवार को अपने परिवार के साथ मिलकर अपने बेटे के नाम की घोषणा की। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बड़े ही खास तरीके से आधिकारिक तौर पर अपने बेटे के नाम की घोषणा की। बता दें, कुछ दिन पहले ही शोएब और दीपिका अपने बेटे को घर लेकर आए हैं। 21 जून को दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद से उनका बेटा एनआईसीयू में था। लेकिन अब वो घर आ चुका है और मम्मी-पापा समेत इब्राहिम परिवार के सभी लोग घर में आए नन्हें मेहमान को पाकर काफी खुश हैं।

 

इसे भी पढ़ें: जब Bobby Deol ने Ameesha Patel को लगा लिया था गले, भड़क गए थे Sunny Deol के फैंस, अभिनेत्री ने साझा किया मजेदार किस्सा


शोएब इब्राहिम ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ और परिवार के साथ मिलकर बड़े ही खास अंदाज में अपने बेटे के नाम की घोषणा की। व्लॉग में, परिवार ने रुहान शब्द के इंग्लिश अल्फाबेट एक-एक कर वीडियो में दिखाकर नाम की घोषणा की। इस दौरान दीपिका और शोएब अपने बेटे को हाथ में थामे खुश नजर आए। स्टार जोड़े के अपने बेटे की नाम की घोषणा करते ही वीडियो के कमेंट सेक्शन में बधाईयों का तांता लग गया। दोनों के चाहनेवाले उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं और बेटे के लिए दुआ मांगते नजर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा