Loksabha Election 2024 | INDIA Bloc को जम्मू-कश्मीर में झटका? Omar Abdullah ने पीडीपी के साथ सीट शेयरिंग डील को खारिज कर दिया

By रेनू तिवारी | Mar 08, 2024

जम्मू और कश्मीर: लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ, जम्मू और कश्मीर में इंडिया ब्लॉक के घटक दलों PDP के बीच दरार तब दिखाई देने लगी जब नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को सीट बंटवारे की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। अब्दुल्ला की घोषणा से केंद्रशासित प्रदेश में इंडिया ब्लॉक के भविष्य पर नई अटकलें शुरू हो गईं क्योंकि पीडीपी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Indians in Russian Army | भारतीयों को रूसी सेना में काम करने के लिए किया गया मजबूर? काम के नाम पर धोखा देने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, MEA का बयान

 

अब्दुल्ला ने शुक्रवार को श्रीनगर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा "मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि जो पार्टी नंबर 3 पर है उसे सीट मांगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उन्हें तीसरे स्थान पर लाए? अगर मुझे इंडिया ब्लॉक गठबंधन में शामिल होने से पहले बताया गया होता कि हमें गठबंधन के किसी अन्य सदस्य के लिए खुद को कमजोर करना होगा, तब मैं कभी भी भारत गठबंधन में शामिल नहीं होता।"


एनसी का खंडन पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती द्वारा पहले की गई घोषणा के बाद आया है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जल्द ही जेके की 5 सीटों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की 1 सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। पीडीपी के सुहैल बुखारी ने कहा, "चूंकि उन्होंने (नेशनल कॉन्फ्रेंस) पहले ही निर्णय ले लिया है... हम इस पर चर्चा करेंगे। विचार-विमर्श होगा और भविष्य की कार्रवाई का फैसला (जल्द ही) किया जाएगा।"

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Uproar Over Namaz | इंद्रलोक में दिल्ली रोड पर नमाज को लेकर हंगामा, नमाजियों को लात मारने का आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित | Video


बुखारी की प्रतिक्रिया एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की पहले की टिप्पणी पर आई, जिन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी अकेले चुनाव में जाएगी। उन्होंने पिछले महीने कहा था, "जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि एनसी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए..." इस बीच, लालू प्रसाद यादव को उनके 'मोदी का परिवार' तंज पर सलाह देते हुए, जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया और बीजेपी को विपक्ष पर हमला करने का मौका दे दिया, अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को ऐसी टिप्पणी करने से बचना चाहिए।


अब्दुल्ला ने कहा "मैं कभी भी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं रहा हूं और हमें उनसे कभी कोई फायदा नहीं हुआ है। जब भी हम ऐसे नारे लगाते हैं तो इससे हमें नुकसान होता है। मतदाता इन सबसे प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि वर्तमान में वे जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं उनका क्या होगा। अब्दुल्ला ने कहा, "इस तरह के बयान देकर हम सेल्फ गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाते हैं और पीएम मोदी को गोल करने देते हैं।"


प्रमुख खबरें

क्या है भारत की मध्य एशिया नीति? 10 सालों में मजबूत फॉरेन पॉलिसी से मोदी ने कैसे लिखी नई कहानी, आगे और क्या करने की जरूरत

Pushpa 2 के निर्माताओं ने Vijay Deverakonda के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

Vishwakhabram | क्या है Shaksgam Valley विवाद, भारतीय क्षेत्र के अंदर सड़कें क्यों बना रहा China? भारत के लिए खड़ी हुई नयी मुश्किल