मेहुली घोष को 10 मीटर एयर राइफल में रजत, अपूर्वी को कांस्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2018

गोल्ड कोस्ट। युवा मेहुली घोष को राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 10–9 के आखिरी शाट के बाद मुकाबले को शूटआफ तक ले जाने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि अपूर्वी चंदेला को कांस्य पदक मिला। सत्रह बरस की घोष ने 10–9 का स्कोर करके मुकाबले को शूटआफ तक खिंचा लेकिन सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो ने 247–2 के रिकार्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। घोष का स्कोर भी 247–2 था लेकिन शूटआफ में वह 9–9 ही स्कोर कर सकी जबकि वेलोसो ने 10–3 स्कोर किया। गत चैम्पियन चंदेला 225–3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

चंदेला ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना ही 423–2 का क्वालीफाइंग रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने चार साल पहले बनाया था। चंदेला ने क्वालीफाइंग में 105–7, 105–2, 106–1 और 106–2 स्कोर किया। वहीं घोष ने 413–7 (104–3, 103–7, 102–2, 103–5) स्कोर किया। मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली घोष ने फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी अनुभवी हमवतन को पीछे छोड़ा। ओलंपियन जायदीप करमाकर से प्रशिक्षण ले रही घोष आखिर में सिर्फ–4 अंक से पीले तमगे से चूक गई।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana