फिल्म ‘हाउसफुल-3’ की शूटिंग पूरी हुयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2016

मुंबई। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-3’ का फिल्मांकन करीब करीब पूरा हो गया है। कॉमेडी फिल्म श्रंखला की तीसरी कड़ी ‘हाउसफुल-3’ तीन जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। राजधानी में ‘हाउसफुल-3’ की आखिरी शूटिंग के बाद 37 वर्षीय अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया ट्विटर पर इस फिल्म के पूरा होने की खबर दी।

 

उन्होंने ट्विटर पर ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट से अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि ‘हाउसफुल-3’ करीब-करीब पूरी हो गयी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नर्गिस फाखरी, लिजा हेडेन और जैक्लीन फर्नांडीज ने भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन ‘इंटरटेनमेंट’ फिल्म निर्माता साजिद-फरहाद ने किया है।

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!