Firing in Lucknow: लखनऊ के पलासियो मॉल में गोली चली, महिला समेत 4 गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Sep 20, 2025

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित पलासियो मॉल के बाहर शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रवेश द्वार पर हुए विवाद के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार, कुछ युवकों का मॉल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया। इस दौरान उनमें से एक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हवा में गोली चला दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में भूखंड आवंटन में अनियमितता के मामले में अपर्णा यादव की मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें गोलीबारी करने वाला युवक और समूह के साथ मौजूद एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच जारी है और लाइसेंसी हथियार ज़ब्त कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद