By अभिनय आकाश | Sep 20, 2025
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित पलासियो मॉल के बाहर शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रवेश द्वार पर हुए विवाद के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार, कुछ युवकों का मॉल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया। इस दौरान उनमें से एक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर हवा में गोली चला दी। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें गोलीबारी करने वाला युवक और समूह के साथ मौजूद एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच जारी है और लाइसेंसी हथियार ज़ब्त कर लिया गया है।