शौविक और मिरांडा को मेडिकल टेस्ट के लिए लाया गया सायन अस्पताल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को मेडिकल जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शनिवार की सुबह एक सरकारी अस्पताल लेकर गयी। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। शौविक, राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का भाई है जबकि मिरांडा दिवंगत अभिनेता का हाउस मैनेजर था। शौविक और मिरांडा को शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एनडीपीएस कानून (स्वापक औषधि और मन:प्रभावी कानून) के तहत गिरफ्तार किया था। 

इसे भी पढ़ें: शौविक और मिरांडा को मुंबई की अदालत में पेश करेगी NCB, ड्रग्स मामले में किए गए गिरफ्तार 

अधिकारी ने बताया, ‘‘एनसीबी की टीम मेडिकल जांच की औपचारिकता के लिए शनिवार की सुबह करीब सवा नौ बजे दोनों आरोपियों को स्थानीय निकाय द्वारा संचालित सायन अस्पताल लेकर गयी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बयां किया अपने अंदर का दर्द 

एनसीबी ने इस मामले में शौविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है। सभी एनसीबी की हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग की सूचना प्रवर्तन निदेशालय से मिलने के बाद एजेंसी एनडीपीएस कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत इसकी जांच कर रही है। राजपूत की मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और एनसीबी द्वारा की जा रही है। राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा