अपने आलोचकों पर बुरी भड़के श्रेयस अय्यर, कहा- खुद कभी 150 kmph की गेंद फेस की नहीं और मुझे...

By Kusum | Jan 21, 2025

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले खराब फॉर्म और शॉर्ट बॉल पर विकेट गंवाने की कमजोरी के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह को गंवानी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने फॉर्म को हासिल कर वापसी करने में सफल रहे। 

अय्यर काफी समय से शॉट बॉल से परेशान रहते थे। इसी को लेकर अय्यर ने अब अपनी दिली की बात कही और आलोचकों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज कार्यक्रम में अय्यर ने अपनी फॉर्म और शॉर्ट बॉल की कमजोरी जैसी समस्याओं पर खुलकर अपनी बात रखी। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये बहुत ही इरिटेटिंग होता है जब आपको सलाह देते हैं कि उन्हें कैसे खेलना है जिन्होंने कभी 150kmph की गेंद कभी खेली भी नहीं है, लेकिन मैं ये कहना चाहूंगा कि ये उनका मत होता है। उनको अधिकारी है कि अपनी बात रखें, लेकिन वे आपस में बात करें ना की सीधे किसी खिलाड़ी को टारगेट करने लगे। 

वहीं अय्यर घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल से भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जैसा ही धमाल मचाए। 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?