By Kusum | May 24, 2025
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में श्रेयस अय्यर का चयन नहीं किया गया और इसके बाद क्रिकेट फैंस बुरी तरह से भड़क गए। इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को भारत का कप्तान बनाया गया है और वो भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान बने तो वहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी।
श्रेयस अय्यर को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई इसके बारे में जब अजीत अगरकर से पूछा गया कि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, अय्यर ने भारत के लिए वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है। 30 साल के श्रेयस अय्यर भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट खेल चुके हैं और आखिरी बार फरवरी 2024 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेला था। उन्हें बीच सीरीज से टीम से बाहर कर दिया गया था।
अय्यर इन दिनों बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है लेकिन ऐसा नहींहो सका। श्रेयस को टीम में जगह नहीं दिए जाने के बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं। इस दौरान एक फैन ने लिखा कि, श्रेयस अय्यर ने सबकुछ किया, लेकिन वो टीम में जगह नहीं पा सके। एक बार फिर से राजनीति की जीत हुई।