इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का बेहतरीन प्रदर्शन, मिला ये खास अवॉर्ड

By Kusum | Feb 13, 2025

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में विरोधी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया औ इस पूरे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी शानदार रही। 


भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में विरोधी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और इस पूरे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी शानदार रही। श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने से पहले घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और वहां पर भी उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने उस फॉर्म को इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखा और इस टीम के खिलाफ जमकर कर बनाए। 


श्रेयस इस वनडे सीरीज में ना सिर्फ भारत की तरफ से बल्कि ओवरऑल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर रहे। गिल ने इस वनडे सीरीज में 60.33 की शानदार औसत के सात 181 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 123.12 का रहा। उन्होंने 3 मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 78 रन रहा। श्रेयस ने ना सिर्फ इस सीरीज में अच्छी बैटिंग की बल्कि उनकी फील्डिंग भी बेहतरीन रही। 

 

इंग्लैंड के  खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर ने बल्ले के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग भी की और इसकी वजह से उन्हें बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया। भारतीय ड्रेसिंग रूम में टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया। तीसरे ममैच में भारत  की जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं इस सीरीज में शतक नहीं लगा पाया और इससे वो थोड़े निराश हुए। उन्होंने कहा कि काश मैं टीम के लिए शतक लगा पाता। 


श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि मुझे बीच में घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला और इस दौरान मैंने अपने तकनीक पर काम किया। मैंने इस दौरान अपनी कमियों पर काम किया और इसका मुझे लाभ मिला। श्रेयस ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के बारे में बात की और कहा कि ड्रेसिंग रूम इस वक्त एनर्जी से भरा हुआ है और मुझे लगता है कि टीम का हर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। मुझे लगता है कि ये सीरीज जीतना और चैंपियंस ट्रॉफी में इस लय को बनाए रखना शानदार होगा। एक यूनिट के रूप में हमने बेस्ट किया और सीरीज जीती। मुझे उम्मीद है कि इस वनडे सीरीज के लिए मुझे बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिलेगा। 


प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया