इस देश को अफगानिस्तान और यूक्रेन नहीं बनने देंगे, शुभेंदु अधिकारी बोले- लोग मोदी जैसे मजबूत नेता को नहीं छोड़ेंगे

By अभिनय आकाश | Apr 24, 2023

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और उन्होंने विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने की वकालत की। दोनों क्षेत्रीय नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर तैयारी करने की जरूरत पर जोर दिया। अब इसको लेकर बीजेपी हमलावर है। पहले तो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दोनों पर कटाक्ष किया और अब शुभेंदु अधिकारी की तरफ से भी बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: अतीक अहमद की मौत का बदला, बंगाल के बीरभूम में फांसी पर लटका मिला साधु, बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम इस देश को अफगानिस्तान और यूक्रेन नहीं बनने देंगे। इसलिए हमें एक मजबूत पीएम की जरूरत है। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान और यूक्रेन में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। अब पीएम मोदी सूडान से भारतीयों को निकाल रहे हैं। लोग मोदी जैसे मजबूत नेता को नहीं छोड़ेंगे और उनके जैसे कमजोर नेताओं के पास जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से बलात्कार, हत्या को लेकर बंगाल के कालियागंज में हिंसा, लॉकेट चटर्जी ने की CBI जांच की मांग

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि क्या नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री बिहार के लिए कुछ कर रहे हैं? उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। शरद पवार से मिले अरविंद केजरीवाल विपक्ष बैठकों की इस श्रृंखला को जारी रख सकते हैं। अमित मालवीय ने कहा कि विपक्ष का नेता कौन है? इसकी नीतियां क्या हैं? ये देश के लिए क्या सोच रहे हैं? इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। यदि विपक्ष केवल "मोदी हटाओ" के मूल मंत्र के साथ 2024 का चुनाव लड़ना चाहता है, तो स्वाभाविक रूप से उसे जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।


प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?