By Kusum | Jul 10, 2025
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई अफवाह नहीं, बल्कि एक वायरल हुआ वीडियो है। 8 जुलाई को लंदन में युवराज सिंह के कैंसर फाउंडेशन YouWecan के लिए एक चैरिटी डिनर पार्ट आयोजित की गई थी, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज जैसे ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच और सभी खिलाड़ी मौजूद थे।
इसी इवेंट में सारा तेंदुलकर भी नजर आईं। वो अपने पिता सचिन और मां अंजली के साथ पहुंचीं थी। वहीं शुभमन गिल भी भारतीय टीम के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।
इस पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जैसे ही इवेंट वेन्यू में एंट्री करते हैं, लोग तालियां बजाकर उनका स्वागत करते हैं और फोटो व वीडियो बनाते हैं। इन्हीं में से एक शख्स नजर आती हैं सारा तेंदुलकर, जो खिलाड़ियों को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रही थी, लेकिन गौर करने वाली बात ये रही कि जब तक सारा ने कैमरा ऑन किया, तब तक शुभमन गिल वहां से गुजर चुके थे। वीडियो से साफ है कि गिल खिलाड़ियों के थोड़ा आगे चल रहे थे और सारा का कैमरा देर से ऑन हुआ। हालांकि, सारा ने बाकी खिलाड़ियों का वीडियो जरूर बनाया।