Shubman Gill ने अपने रिलेशनशिप को लेकर अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताया किसे डेट कर रहे हैं?

By Kusum | Apr 26, 2025

शुभमन गिल मौजूदा समय के सबसे प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर हैं। ये स्टार क्रिकेटर मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहा है। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह अंक तालिका में टॉप पर है। गिल की शांत और संयमित कप्तानी शैली को काफी सराहा जाता है। टीम इंडिया में सबसे चर्चित युवा चेहरों में से एक गिल मैदान और मैदान के बाहर चर्चा में रहते हैं। 


गिल का नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जुड़ा है। कुछ साल पहले उनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान से भी जुड़ा था। टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित के साथ भी नाम जुड़ चुका है। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए गिल ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह तीन साल से सिंगल हैं। 


शुभमन गिल ने कहा कि, मेरा मतलब है मैं तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हूं। मेरा नाम अलग-अलग लोगों से जोड़ने को लेकर बहुत सी अटकलें और अफवाहें। कभी-कभी ये इतना हास्यास्पद होता है कि मैंने अपने जीवन में कभी उस व्यक्ति को देखा या उससे कभी मिला भी नहीं होता है। मैं अफवाहें सुनता रहता हूं कि मैं इस व्यक्ति के साथ हूं तो उस व्यक्ति के साथ हूं। 


शुभमन गिल ने कहा कि, मुझे पता है कि मैं अपने पेशेवर करियर पर बहुत ध्यान केंद्रित करता हूं। मेरी साल में 300 दिन किसी के साथ रहने की कोई संभावना नहीं है। हम यात्रा करते रहते हैं इसलिए किसी के साथ रहने या किसी रिश्ते में किसी के साथ समय बिताने के लिए शायद ही समय हो। 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी