By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2021
टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। श्वेता के दूसरे पति अभिनव कोहली उनपर अपने बच्चों से ना मिलने देने का आरोप लगा रहे हैं और यहां तक कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट भी पहुंच चुके हैं। वहीं श्वेता ने अब अपनी बेटी पलक तिवारी को लेकर खुलासा किया है। दरअसल श्वेता ने बताया है कि वह अपनी बेटी का साथ ना दे पाने के कारण दुखी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह एक गर्वित मां है। उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि मैं उसका साथ नहीं दे पा रही हूं क्योंकि मैं बिल्कुल अलग फील्ड से हूं।
फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही श्वेता की बेटी
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है। श्वेता ने कहा कि इसलिए मैं उसे बहुत ज्यादा सपोर्ट नहीं कर पा रही हूं। ऐसे में मुझे खुशी भी है कि वह खुद अपनी मेहनत और अपनी एक्टिंग के दम पर इस मुकाम को हासिल कर रही है और फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही है। आपको बता दें पलक तिवारी हॉरर फिल्म रोजी द सैफर्न चैप्टर से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। श्वेता ने इस दौरान अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि वह बहुत ही मेहनती है। श्वेता तिवारी पिछले दो दशक से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और घर-घर में पहचानी जाती हैं।
जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी श्वेता
श्वेता हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन से खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर मुंबई वापस लौटी हैं। यह शो जल्द ही कलर्स पर शुरु होने जा रहा है। ऐसे में श्वेता इस शो में दर्शकों को स्टंट करती नजर आएंगी। बता दें कि श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी की से की थी। इस शो के बाद से वह प्रेरणा के रोल में घर-घर में पहचानी जाने लगी और इसके बाद उन्होंने कई और टीवी शोज भी किए।