पैसा लगाने का अच्छा मौका, श्याम मेटेलिक्स बाजार में IPO लाने का कर रही प्लान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

नयी दिल्ली। एकीकृत धातु उत्पादक कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के अस्पताल को 400 ऑक्सीजन बेड देगी फाइजर, मुंबई को भी मिली 30 आईसीयू बेड की मदद

कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में ओएफएस के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी अनुषंगी श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान में करेगी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन से कांग्रेस की परेशानी बढ़ी, दो नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Delhi School Bomb Threat| बम की खबर से परेशान हुए पैरेंट्स, जल्दबाजी में बच्चों को स्कूल से लेने पहुंचे

Maharashtra Day । महाराष्ट्र आर्थिक महाशक्ति है, साइबर सुरक्षा लागू करने में भी अग्रणी : राज्यपाल रमेश बैस

मोदी के ‘भटकती आत्मा वाले तंज पर शरद पवार का पलटवार, बोले- मैं आम आदमी और किसानों के लिए 100 बार बेचैन होने को तैयार