सिद्धरमैया ने कर्नाटक विस चुनाव कोलार सीट से लड़ने का ऐलान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2023

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए सोमवार को ऐलान किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव कोलार सीट से लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एक ‘सुरक्षित सीट’ की तलाश में थे और जिले के पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात कर कुछ वक्त से संकेत दे रहे थे कि वह चुनाव लड़ने के लिए कोलार को चुन सकते हैं। सिद्धरमैया ने यहां एक जनसभा में भीड़ की तालियों के बीच कहा, “ मैंने कोलार से अगला चुनाव लड़ने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा, मैंने इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, लेकिन इस पर निर्णय आलाकमान करेगा।”

कोलार के कांग्रेस नेतागण और कार्यकर्ता वहां से चुनाव लड़ने के लिए सिद्धरमैया पर दबाव बना रहे थे। कांग्रेस विधायक दल के नेता को वरुणा, बादामी, हेब्बल, कोप्पल और चामराजपेट क्षेत्रों से भी इसी तरह के अनुरोध प्राप्त हुए थे। सिद्धरमैया वर्तमान में उत्तरी कर्नाटक में बगलकोट जिले की बादामी सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने संकेत दिया था कि वह बादामी सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने वहां के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक वक्त नहीं दिया था। कोलार के मौजूदा विधायक श्रीनिवास गौड़ा हैं जिन्होंने जनता दल (एस) के टिकट पर चुनाव जीता था लेकिन पाला बदल कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पहले संकेत दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और चाहते हैं कि सिद्धरमैया चुनाव लड़ें। सिद्धरमैया 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी