सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी बने बेटी के माता-पिता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

अभिनेता दंपति सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बुधवार को अपनी पहली संतान के जन्म की खुशखबरी दी। सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक संयुक्त पोस्ट के माध्यम से यह खबर साझा करते हुए दोनों ने बताया कि अब वे एक बेटी के माता-पिता बन चुके है।

उन्होंने अपने-अपने ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर पोस्ट किया, हमारे दिल भर आए हैं और हमारी दुनिया सदा के लिए बदल चुकी है’’मल्होत्रा (40) और आडवाणी (33) ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) में साथ में काम किया था।

आडवाणी ने हाल में राम चरण की ‘गेम चेंजर’ में अभिनय किया था। वह अब यश अभिनीत ‘टॉक्सिक’ और ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में भी नज़र आएंगी। मल्होत्रा की अगली फिल्म जान्हवी कपूर के साथ ‘परम सुंदरी’ है। वह ‘विवन: फ़ोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट में भी अभिनय करते दिखाई देंगे।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज