फिल्म मरजावां का पोस्टर हुआ रिलीज़, फिर से साथ दिखेगी ''एक विलेन'' की जोड़ी!

By श्वेता उपाध्याय | Aug 23, 2019

काफी इंतज़ार के बाद शुक्रवार की सुबह आखिरकार फिल्म मरजावां का पोस्टर रिलीज़ हो ही गया। कुछ समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस की खबरें मीडिया में चल रहीं थी और कहा जा रहा था कि ये रोमांस उनका शुरू हुआ फिल्म मरजावां के ही सेट पर।

 

हमें तो अब तक केवल इतनी ही जानकारी थी कि सिद्धार्थ के संग इस फिल्म में तारा सुतारिया नज़र आनेवाली हैं लेकिन आज सुबह जब टी-सीरीज़ और खुद फिल्म के सितारों ने पोस्टर रिलीज़ किया तो जैसे समां ही बंध गया हो।

इसे भी पढ़ें: सलमान ख़ान ने क्यों किया मोबाइल फ़ोन को दबंग 3 के सेट पर बैन?

हालाँकि सभी बॉलीवुड प्रेमियों को खबर तो थी ही कि फिल्म की स्टार कास्ट में मुख्य रूप में कौन-कौन से सितारें हैं लेकिन उनके किरदार इस तरह नज़र आएंगे इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता था। जहां फिल्म के पोस्टर में सिद्धार्थ एक टफ लुक में नज़र आ रहे हैं वहीं रितेश के लुक ने सभी का मन मोह लिया है। रितेश इस फिल्म में एक बौने का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।

 

जहाँ पोस्टर ने हमारी फिल्म देखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है वहीं सुनने में आ रहा कि फिल्म के निर्माताओं ने ‘मरजावां’ की रिलीज़ डेट को 2 अक्टूबर  के बजाये अब 22 नवंबर कर दिया है क्योंकि इस फिल्म के रिलीज़ की तारीख ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वार' से क्लैश हो रही थी।

 

बता दें कि सिद्धार्थ और रितेश की ये लगातार दूसरी फिल्म है। इससे पहले भी वे दोनों फिल्म 'एक विलेन’ में एक दूसरे के आमने-सामने लड़ चुके हैं और इस फिल्म में भी वे एक दूसरे से लड़ते ही नज़र आनेवाले हैं।

इसे भी पढ़ें: अभिनंदन वर्धमान पर फिल्म बनाएंगे विवेक ओबेरॉय, 3 भाषाओं में होगी रिलीज

फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी का कहना है, 'मरजावां' एक शक्तिशाली एक्शन, प्रेम कहानी है जिसमें प्रमुख तौर पर सिद्धार्थ और रितेश के बीच की लड़ाई को हाईलाइट किया है। रितेश एक बौने खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और उनके वीएफएक्स से उम्मीद है कि उसे लोग पसंद करेंगे। यह एक्शन, रोमांस, डायलॉग और मसाला से भरी फिल्म है। फिल्म में सिद्धार्थ, रितेश के अलावा तारा सुतारिया और रकुल प्रीत भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आनेवाली हैं।

 

- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

India के औद्योगिक सामान आयात में China की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हुई: GTRI

PM Modi को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल ‘‘असल’’ मुद्दों पर बहस करनी चाहिए : P. Chidambaram

हर युग में अंत में सच ही जीतता है, असत्यमेव पराजयते : Akhilesh Yadav

अगले साल आ सकता है Bolt का IPO, पहला ध्यान नई श्रेणियों में प्रवेश करना : सह संस्थापक Varun Gupta