कृषि कानूनों को लेकर सिद्धू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार करे फसलों की खरीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2020

चंडीगढ़। कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए नये कृषि कानूनों को संघीय व्यवस्था पर ‘‘क्रूर हमला’’ बताया। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में पंजाब के पूर्व मंत्री ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और सरकार द्वारा खरीद किये जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है लेकिन वह उनकी एकमात्र सुनिश्चित आय को छीन रही है। सिद्धू ने कहा, ‘‘ये काले कानून भारत के संघीय ढांचे पर क्रूर हमला हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: नये कृषि कानून ‘हर किसान की आत्मा पर आक्रमण’ हैं: राहुल गांधी 

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सूची में आने वाले कृषि के मुद्दे पर कानून बनाने की राज्य सरकार लोकतांत्रिक शक्तियों में अतिक्रमण कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अब वे कृषि को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं। वे आएंगे और ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह शासन करेंगे।’’ विधायक ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि क्षेत्र पूंजीपतियों के हवाले इसलिए कर रही है, क्योंकि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र घाटे में है। उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि साठगांठ वाले पूंजीपति राज करें।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh Election: जगन मोहन रेड्डी घोषणापत्र पर बरसे चंद्रबाबू नायडू, बताया लोगों के साथ धोखा

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई