सीमेंस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 75 प्रतिशत घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

नयी दिल्ली। जर्मनी की कंपनी सीमेंस का चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही सितंबर में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 74.94 प्रतिशत गिरकर 623.77 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को अन्य स्रोत से आय कम होने से लाभ घटा है। कंपनी का वित्त वर्ष अक्तूबर से सितंबर होता है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,489.62 करोड़ रुपये था।

बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में सीमेंस ने कहा कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 2.54 प्रतिशत गिरकर 3,204.8 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल आय 3,288.46 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान, मुंबई के वरली स्थित एक संपत्ति की बिक्री के बाद सीमेंस को 560.30 करोड़ रुपये की अप्रत्याशित आय हुई। जबकि सिंतबर 2016 में कंपनी की अप्रत्याशित आय 2,992.32 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। कंपनी ने शेयरधारकों को 7 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार