सभी पार्टियों को पछाड़ तेलंगाना में टीआरएस की बड़ी जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2018

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है, जहां विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के शुरूआती रुझानों में करीब 90 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। विधानसभा की 119 सीटों में से 118 सीटों के रुझान आ चुके हैं। चार सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है और उसकी सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी एक सीट पर आगे है। भाजपा चार सीटों पर, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाला एआईएमआईएम पांच सीटों पर और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।टीआरएस अध्यक्ष एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वनतेरू प्रताप रेड्डी से छठवें दौर की गिनती के बाद 17,074 मतों से आगे हैं।

टीआरएस अध्यक्ष राव के बेटे एवं मंत्री के टी राम राव सिरसिल्ला में अपने प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस उम्मीदवार के.के महेन्द्र रेड्डी से 15,096 मतों से आगे हैं। राव के भतीजे एवं कार्यवाहक सरकार में वरिष्ठ नेता टी हरीश राव चौथे दौर की गिनती के बाद सिद्दिपेट से अपनी निकतटम टीजेएस के प्रतिद्वंद्वी भवानी रेड्डी से 26,098 मतों से आगे चल रहे थे। तेलंगाना में राज्य कांग्रेस प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी हुजूरनगर सीट में तीसरे दौर की गिनती के बाद टीआरएस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सैदी रेड्डी से 1,852 मतों से आगे हैं।

एग्जिट पोल में टीआरएस की जीत के पूर्वानुमान के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व वाले ‘प्रजा कटुमी’ के साथ उसकी कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही थी। चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और भाजपा मैदान में अकेले उतरे हैं और कांग्रेस ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है। तेलंगाना विधानसभा को समय से पूर्व छह सितम्बर को भंग कर दिया गया था। वास्तव में यहां विधानसभा चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ होने थे।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal