पवन चामलिंग का जैविक कृषि अधिक प्रचलित करने का आह्वान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

रोम। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सोमवार को जैविक कृषि को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने की अपील की जैसा कि उनके राज्य में किया जा चुका है। चामलिंग ने इतालवी संसद के एक कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिक्किम को रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल खत्म कर पूरी तरह जैविक कृषि अपनाने में एक दशक से ज्यादा समय लगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां बुलाए जाने को लेकर सबका आभारी हूं। मैं कोई वैज्ञानिक या शोधकर्ता नहीं हूं। मैं बस एक नेता हूं जिसने रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करने वाले राज्य को पूरी तरह जैविक कृषि अपनाने वाले राज्य में बदलने के अभियान का नेतृत्व किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने पुराने अनुभव और जैविक कृषि संबंधी पहल के साथ अपने जुड़ाव के आधार पर मैं आपसे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनियाभर में पूर्णत: जैविक कृषि संभव है। अगर हम सिक्किम में ऐसा कर सकते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि दुनिया में दूसरी जगहों पर नीति नियंता, किसान और सामुदायिक नेता ऐसा नहीं कर सकते।’’

 

प्रमुख खबरें

पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का राहुल की तारीफ करना चिंताजनक, कांग्रेस स्पष्टीकरण दें : राजनाथ सिंह

पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- अच्छी चल रही है चीन से बातचीत

माकपा के खिलाफ व्हाट्सऐप संदेश के लिए आईयूएमएल कार्यकर्ता पर मामला दर्ज

Tamil Nadu में कांग्रेस नेता का अधजला शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच