चोट नहीं इस कारण से टीम फाइनल्स से बाहर हुई ओलंपिक चैंपियन सिमोन बिल्स!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2021

तोक्यो। ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट सिमोन बिलेस वॉल्ट के दौरान चोट लगने से तोक्यो ओलंपिक टीम फाइनल्स से बाहर हो गए। अमेरिका की 24 वर्ष की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह वॉल्ट के दौरान कूदने के बाद एक ट्रेनर से टकरा गई। इसके बाद टीम डॉक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा स्थल से चली गई। कुछ मिनट बाद वह आई तो दाहिने पैर पर पट्टी बंधी थी।उन्होंने अपनी टीम के साथ खिलाड़ियों को गले लगाया और जैकेट तथा स्वेटपैंट पहनी। अमेरिकी टीम को उनके बिना ही बाकी प्रतिस्पर्धा खेलनी होगी जिससे लगातार तीसरा ओलंपिक खिताब जीतने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका लगा।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक: एक तरफ खेल का माहौल तो दूसरी तरफ कोरोना का कहर! संक्रमण के रिकॉर्ड 2848 मामले दर्ज

सिमोन बिलेस वॉल्ट के कोच ने यूएस ब्रॉडकास्टर एनबीसी को बताया कि बिलेस चोट के कारण नहीं बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण प्रतिस्पर्धा से नाम वापस लिया है। वहीं सिमोन ने एक मीडिया को कहा कि वह टीम इवेंट से बाहर हो गईं क्योंकि उन्हें पहले अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। उन्होनें कहा कि, "मेरी भलाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, जीवन में जिमनास्टिक के अलावा और भी बहुत कुछ है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह इस स्तर पर हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे अपने पर पहले जैसा भरोसा नहीं रहा, जब में जिम्नास्टिक करती हुं तो तो मुझे घबराहट होती है"।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana