चीन में खिताब के बाद सिंधू की नजरें हांगकांग ओपन पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2016

काउलून। चीन ओपन के साथ अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने के बाद ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की नजरें मंगवार से शुरू हो रहे हांगकांग ओपन में अच्छे प्रदर्शन पर टिकी हैं जिससे उन्हें अगले महीने होने वाले दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिल सकता है। सिंधू ने फुझाउ में चीन ओपन का खिताब जीता था और सुपर सीरीज प्रीमियर प्रतियोगिता के विजेता को 11000 रैंकिंग अंक मिले हैं और इसे ध्यान में रखते हुए अगर यहां वह अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनके दुबई के लिए क्वालीफाई करने की संभावना है जहां शीर्ष आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। सिंधू (27490 अंक) अगर अच्छा प्रदर्शन करती हैं जो वह एक अन्य भारतीय साइना नेहवाल (35420) को बाहर करके इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। साइना अभी आठवें स्थान पर हैं। सिंधू अपने अभियान की शुरूआत इंडोनेशिया की लिंदावेनी फानेत्री के खिलाफ करेंगी। घुटने की चोट के बाद वापसी करने वाली साइना को पहले दौर में थाईलैंड की पार्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से भिड़ना है जिसने उन्हें पिछले हफ्ते चीन ओपन के पहले दौर में हराया था।

साइना ने घुटने की सर्जरी के बाद चीन ओपन के साथ वापसी की थी लेकिन पार्नटिप के खिलाफ पहले दौर में ही तीन गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना कल क्वालीफायर के साथ शुरू हो रही इस 400000 डालर इनामी सुपर सीरीज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब है। पुरूष एकल में स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय को पहले दौर में चीन के कियाओ बिन से भिड़ना है जबकि अजय जयराम अपने अभियान की शुरूआत चीन के चेन लोंग के खिलाफ करेंगे जिन्होंने पिदले हफ्ते चीन में उन्हें हराया था। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को सोलग्यू चोई और को सुंग ह्युन की जोड़ी से भिड़ना है।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा