मकाऊ ओपन में नहीं खेलेंगी सिंधू, साइना करेंगी अगुवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2016

मकाऊ। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल शुरू होने वाले 120,000 डालर इनामी मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी क्योंकि तीन बार की चैंपियन पीवी सिंधू ने दुबई सुपर सीरीज फाइनल की तैयारी के लिये इसमें नहीं खेलने का फैसला किया है। रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू इसकी गत चैम्पियन हैं, उन्होंने दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स को ध्यान में रखते हुए अंतिम समय में इससे हटने का फैसला किया क्योंकि वह लगातार चाइना ओपन और हांगकांग ओपन में खेलने के बाद तरोताजा होना चाहती हैं। सिंधू के पिता पीवी रमन्ना ने कहा, ‘‘उसे पहले मकाऊ ओपन में खेलना था लेकिन दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई होने के बाद हमने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि इसके कारण उसे दुबई टूर्नामेंट की तैयारी का समय नहीं मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जीतना या हारना अहम नहीं है लेकिन कम से कम उसे इस तरह के उच्च स्तर के टूर्नामेंट के लिये अच्छी तरह तैयार तो होना चाहिए।’’ दुबई सुपरसीरीज फाइनल 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जायेगा, जिसमें दुनिया की आठ शीर्ष खिलाड़ी ही खेलती हैं। सिंधू ने हाल में चाइना ओपन में पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिलाब हासिल किया था और हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में भी पहुंची थी। उन्हें बुधवार को अपने अभियान की शुरूआत चीन के युइ हान के खिलाफ करनी थी। 

 

सिंधू की अनुपस्थिति में, हमवतन और शीर्ष वरीय साइना घुटने की चोट से उबरने के बाद फिर से लय पकड़ रही है। साइना ने चाइना ओपन में वापसी की थी लेकिन पहले दौर में हार गयी थी जबकि हांगकांग ओपन में वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी थी। वह महिला एकल में भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगी। यह पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शुरूआती दौर में इंडोनेशिया की हन्ना रामादीनी से होगा।पुरूष एकल में राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा अपने अभियान की शुरूआत चेक गणराज्य के मिलन लुडिक से जबकि पी कश्यप मलेशिया के गुओ च्यांग सिम से भिड़ेंगे। कश्यप यदि पहले दौर में जीत जाते हैं तो फिर उन्हें हमवतन और सातवें वरीय एच एस प्रणय से भिड़ना पड़ सकता है जो चीनी ताइपै के चुन वेई चेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत को पहले दौर में बाई मिली है जबकि बी साई प्रणीत स्थानीय खिलाड़ी लैम होउ हिम से भिड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया