पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का खुलासा, पीवी सिंधु की ये है कमजोरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2018

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का मानना है कि पीवी सिंधू को जवाबी हमले से परेशानी में डाला जा सकता है और यही वजह है कि वे हाल के राष्ट्रमंडल खलों के फाइनल सहित खिताबी मुकाबलों में हार जाती है। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू को हाल में गोल्ड कोस्ट में हमवतन साइना नेहवाल से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी की फाइनल में यह एक और हार थी। इससे पहले वह रियो ओलंपिक , ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप , दुबई सुपर सीरीज , इंडिया ओपन और आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘सिंधू जब अन्य लड़कियों के खिलाफ खेलती है (साइना के खिलाफ मैच की तुलना में), तो वह फाइनल में थोड़ा कमजोर नजर आती है। वह उस तरह की आक्रामकता नहीं दिखा पाती जैसा कि वह अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ दिखाती है। मैंने नोटिस किया जब रैलियां लंबी चलती हैं और जब जवाबी हमले की बात आती है तो सिंधू थोड़ा कमजोर पड़ जाती है और साइना ने इसका फायदा उठाया। उसने आक्रामक रवैया बनाये रखा लेकिन अगर यह मैच तीसरे गेम तक खिंचता तो फिर क्या होता यह नहीं जा सकता।’

प्रमुख खबरें

LG VK Saxena की चली कैंची, DCW में नियमों के खिलाफ हुई थी नियुक्ति, अब की छुट्टी

पहाड़ी मुसलमानों को ‘धमकी’ देने वाले भाजपा नेता को जेल होनी चाहिए: Mehbooba Mufti

मुहम्मद गोरी के समय की समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा को 25-30 साल तक सत्ता में रहना चाहिए: Uma Bharti

Tripura: 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म