दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर 228 यात्रियों को लेकर आ रहे सिंगापुर एयरलाइन्स के विमान को पहिये में आवाज आने के चलते बुधवार को आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानाकारी दी। विमान में सवार एक यात्री के अनुसार सिंगापुर से आ रहे विमान ए 380-800 के पहिये में कुछ आवाज की समस्या थी और उसे टर्मिनल तक ले जाया गया। बाद में रनवे से पार्किंग स्टैंड तक ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: वायुसेना का विमान मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे को पार कर गया

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एसक्यू 406 सिंगापुर-दिल्ली विमान के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी गयी जिसमें 228 लोग सवार थे और विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि विमान रात के करीब 8.20 बजे रनवे संख्या 28 पर उतरा। विमान को लगभग 8.38 बजे रनवे से हटा दिया गया। सिंगापुर एयरलाइंस से तत्काल प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान